कानपुर, दिसम्बर 6 -- नोटिस तामील कराने गए कर्मी को पीटने पर मुकदमा मंगलपुर, संवाददाता। मंगलपुर थाना क्षेत्र के पिपरी पतरहार गांव में नोटिस तामील कराने गए तहसील के चतुर्थ श्रेणी कर्मी के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की है। डेरापुर थाना क्षेत्र के डेरापुर निवासी मुईम बेग ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह डेरापुर तहसील में चतुर्थ श्रेणी के पद पर काम करता है। आरोप है कि 21 नवंबर को दोपहर बाद 3 बजे वह मंगलपुर थाना क्षेत्र के पिपरी पतरहार गांव में नोटिस तामील कराने गया था। जब वह द्वितीय प्रतिलिपि पर हस्ताक्षर करवा रहा था तभी प्रताप, नीरज, रामू और राममूर्ति ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उसने गालियां देने से मना किया तो उन लोगों ने उसके साथ लात-घूसों से मारपीट की। वहीं झोले में पड़े...