बगहा, सितम्बर 13 -- बगहा, हमारे संवाददाता। लोक अदालत में सुलहनीय वादों के निष्पादन के लिए अनुमंडल विधिक सेवा समिति की तरफ से 1800 नोटिस जारी किया गया था। जिसमें से महज 97 नोटिसों का ही तामिला पुलिस के द्वारा किया गया। जो कुल जारी नोटिस का महज 5 फीसदी ही है। ऐसे में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सह प्रभारी अध्यक्ष अनुमंडल विधिक सेवा समिति मानवेन्द्र मिश्र ने बगहा पुलिस जिला के सभी 19 थानो के थानाप्रभारियो पर कार्रवाई के लिए विभागीय उच्चाधिकारियों को लिखा जा रहा है। एडीजे श्री मिश्र ने बताया कि पुलिस की लापरवाही के कारण गरीब, शोषित व जरुरतमंद लोगो को लोक अदालत का लाभ नही मिल सका। सबसे खराब स्थिति बगहा व रामनगर थाना की दिखी, इन थानो से एक भी नोटिस का तामिला नहीं कराया गया, यहां की संख्या जीरो रही। इसके साथ ही उन्होने बैंक के अधिकारियो व उनके प...