बांका, दिसम्बर 19 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। आगामी 23 दिसंबर को खेसर बाजार की सरकारी हाट को अतिक्रमणकारियों के चंगुल से मुक्त करने के लिए बुलडोजर चलेगा। जिसकी सारी तैयारी कर ली गई है। कोर्ट के आदेश एवं अंचल प्रशासन की इस कार्रवाई के डर से अतिक्रमणकारी सहमे हुए हैं। सरकारी हार् के 30 डिसमिल जमीन के दायरे में आने वाले इसके लिए चिन्हित 20 अतिक्रमणकारियों में जहां हड़कंप मचा है। वहीं 23 दिसंबर की तिथि ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है। कुछ अतिक्रमणकारी मापी के बाद चिन्हित निशान को मिटा रहे हैं, तो कुछ अतिक्रमणकारी सरकार एवं कोर्ट के आदेश से बौखलाए नोटिस तमिला के लिए आए सरकारी मुलाजिम को पत्थर से निशाना बना रहे हैं। जिसमें फुल्लीडुमर अंचल कार्यालय के पियून शिवकुमार भारती घायल हो गया। पत्थर उसके सीने में लगा। जिसका इलाज फुल्लीडुमर सामुदायिक...