बस्ती, दिसम्बर 2 -- बस्ती। बस्ती डिपो में संविदा चालक के पद पर तैनात चार चालकों की सेवा समाप्त कर दी गई। इन चार चालकों पर अनुशासनहीनता के आरोप में चारो संविदा चालकों पर रोडवेज प्रशासन ने कार्रवाई की गई है। चालकों पर सेवा समाप्त होने पर डिपो में हड़कंप मच गया। डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) आयुष भटनागर ने बताया कि संविदा पद पर कार्यरत चालक राजेश कुमार, सूरज, शेषनाथ और तनवीर डियूटी से पिछले कई महीनों ने नदारद चल रहे थे। रोडवेज प्रशासन इन संविदा चालकों को नोटिस जारी करते हुए डिपो में सेवा देने के लिए उपस्थित होने का निर्देश जारी किया गया था। उन्होंने बताया कि चालक राजेश कुमार, सूरज कुमार और शेषनाथ अक्तूबर और तनवीर सितंबर महीने से ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे थे, जिससे रोडवेज सेवा बाधित हो रही थी। चालकों को नोटिस जारी करने के बाद भी तय...