पीलीभीत, अगस्त 25 -- पीलीभीत। सामुदायिक भवन के इस्टीमेट तैयार न करने पर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभिंता ने चार अवर अभियंताओं को नोटिस जारी कर वेतन रोकने की चेतावनी दी थी। नोटिस मिलने के बाद सभी अवर अभियंताओं ने सामुदायिक भवन के इस्टीमेट जमा कर दिए हैं। पिछले महीने जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक कार्यालय से विधानसभा क्षेत्र बीसलपुर, पूरनपुर और बरखेड़ा की ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवन, बारातघर निर्माण के लिए इस्टीमेट तैयार करने के लिए पत्र भेजे थे, लेकिन 13 अगस्त तक आदेश का पालन नहीं हुआ। इसके बाद ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता ने चार अवर अभियंताओं को नोटिस जारी कर वेतन रोकने की चेतावनी थी। अधिशासी अभियंता दुष्यंत प्रताप ने बताया कि नोटिस जारी करने के बाद सभी अवर अभियंताओं ने इस्टीमेट जमा कर दिए हैं। ...