प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 3 -- रखहा। कंधई पुलिस ने वांछित आरोपी के घर कुर्की की नोटिस की कार्रवाई करने गई पुलिस ने आरोपी को घर से गिरफ्तार कर लिया। कन्धई के उपनिरीक्षक पवन कुमार यादव, उप निरीक्षक सुभाष चंद्र और कांस्टेबल अभिनय कुमार के साथ थाना क्षेत्र के करमाही गांव में धारा 82 की कार्रवाई करने सोमवार को आरोपी के घर गए थे। तभी आरोपी घर में मिला। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एसओ कन्धई अवन कुमार सिंह ने बताया कि करमाही के पंकज कुमार सिंह को धारा 82 के तहत गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...