बदायूं, सितम्बर 21 -- थाना पुलिस की कारगुजारी एक बार फिर कस्बे में चर्चा का विषय बन गई है। वार्ड 9 खिन्नी मोहल्ला के रहने वाले कपड़ा व्यापारी के घर पर नोटिस लगाने की बजाय पुलिस सीधे उसकी दुकान पर पहुंच गई, जिससे बाजार में हड़कंप मच गया और भारी भीड़ जमा हो गई। व्यापारी का कहना है कि जब उसने दो दिन की मोहलत मांगी तो आधा दर्जन पुलिसकर्मी उसे हड़काने लगे। हंगामा बढ़ने पर लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। व्यापारी का आरोप है कि पुलिस की इस दबंगई से वह और ज्यादा मानसिक रूप से टूट गया है। एक हफ्ता पहले उसके भतीजे की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है और वह पहले ही गहरे सदमे में है। पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर व्यापारी ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। वहीं थाना प्रभारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

हि...