मुरादाबाद, अक्टूबर 29 -- मुरादाबाद। सपा के जिला कार्यालय प्रकरण में जिला प्रशासन के नोटिस को हाईकोर्ट द्वारा खारिज किया जा चुका है। इससे सपा नेताओं में खुशी का माहौल है। बुधवार को जिलाध्यक्ष जयवीर यादव ने पार्टी कार्यालय पर बैठक कर आगे की रणनीति बनाई। सर्वसम्मति के साथ तय किया गया कि पार्टी अब कार्यालय के नामांतरण की कार्रवाई करेगी। जिससे समस्या का स्थाई रूप से समाधान किया जा सके। सिविल लाइंस के चक्कर की मिलक स्थित यह कार्यालय सपा की गतिविधियों का केंद्र माना जाता रहा है। 31 वर्ष पहले यह कोठी मुलायम सिंह यादव के नाम पर आवंटित की गई थी। तब से लेकर अब तक यह सपा का जिला कार्यालय रहा है। यहीं से कई विधानसभा और लोकसभा चुनावों की रणनीति तैयार की गई। पुलिस ट्रेनिंग कालेज और कई प्रशासनिक अधिकारियों के आवासों के बीच स्थित है, जिससे यह पूरा इलाका श...