वाराणसी, नवम्बर 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। दालमंडी की सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे हैं चिह्नित अवैध निर्माण को मंगलवार देर शाम ध्वस्त करने पहुंची वीडीए एवं प्रशासन की टीम का लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इस मामले में वीडीए के जोनल अधिकारी सौरभ देव प्रजापति की तहरीर पर चौक पुलिस ने दे नामजद और 30 अज्ञात महिला एवं पुरुष पर केस दर्ज किया है। आरोप है कि 1984 में वीडीए ने नोटिस जारी किया था। यह नोटिस ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए था। जोनल अधिकारी ने पुलिस को बताया कि छह मार्च 1984 को नोटिस जारी किया गया था। बावजूद मकान स्वामियों की ओर से न शमन मानचित्र प्रस्तुत किया गया और ना ही भू स्वानित्व प्रमाणपत्र प्रस्तुत किया गया। तत्कालीन संयुक्त सचिव / जोनल अधिकारी की ओर से अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए चार जुलाई 1984 को आदेश पारित किया...