भदोही, मई 31 -- सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत प्रशासन द्वारा पूर्व में जारी नोटिस के बाद कार्यदायी संस्था ने 80 फीसदी तक इंटरलाकिंग मार्ग एवं भूमिगत नाला का काम करा चुकी है। 31 मई तक कार्य पूर्ण कराने को निर्देशित किया गया था। लेकिन अब तक 80 फीसदी तक ही काम हो पाया है। शेष बीस फीसदी कार्य को शीघ्र ही पूर्ण कराने का भरोसा कार्यदायी संस्थाओं ने दी है। नपं प्रशासन स्तर से संस्था के लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि शीघ्र ही काम पूर्ण नहीं कराया गया तो जांच कर कारवाई होना तय है। नोटिस जारी होते ही कार्यदायी संस्था के लोगों में हड़कंप मच गया था। चल रहा निर्माण कार्य तीस फीसदी पर ही रुका था लेकिन नोटिस जारी होते ही कार्य में तेजी लाया गया और अब तक 80 फीसदी तक पूर्ण भी कर लिया गया। अधिशासी अधिकारी सुरियावां सुजीत कुमार ने बताया कि नगर प...