बागेश्वर, अप्रैल 28 -- नगर पालिका क्षेत्र में मीट मार्केट के बाहर संचालित मीट की दुकानों को नोटिस देकर बंद कर दिया है। इन दुकानों में ताले लग गए हैं। अब सिर्फ वही दुकानें खुली रहेंगी तो मीट मार्केट में संचालित होंगी। यह कार्रवाई पालिका ने लोगों की शिकायत पर की है। मालूम हो कि कांडा मार्ग स्थित भागीरथी नाले के ऊपर नगर पालिका ने मीट मार्केट बनाकर इसे मीट बिक्रेताओं को आवंटित कर दिए। इसके बावजूद गोमती पुल के पास, तहसील मार्ग, मंडलसेरा और कठायतबाड़ा में 12 दुकानें खुल गईं। दुकान खुलने के बाद आसपास गंदगी का ढेर लगने लगा। क्षेत्र के लोगों ने इसकी शिकायत नगर पालिका से की। पालिका ने पहले इन दुकानदारों को नोटिस जारी किया। अब इन पर ताले लग गए हैं। इधर मीट की दुकानें बंद होने से मीट के व्यापारियों पर रोजी-रोटी का संकट गहराने लगा है।

हिंदी हिन्दुस्त...