गुड़गांव, अगस्त 19 -- गुरुग्राम। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपीई कार्यालय के नोटिस के बाद गोल्फ कोर्स रोड पर सेक्टर-54 स्थित सनसिटी कॉलोनी की आरडब्ल्यूए ने कॉलोनी परिसर में हुए अवैध निर्माण को खुद तोड़ दिया। इसे हटाने के बाद डीटीपीई कार्यालय को इससे सूचित किया है। डीटीपीई ने शहर की अन्य आरडब्ल्यूए से आग्रह किया है कि वे भी सोसाइटी या कॉलोनी परिसर में किए गए अवैध निर्माण को खुद हटाएं। सनसिटी कॉलोनी के कुछ लोगों ने डीटीपीई कार्यालय में शिकायत दी थी कि उनकी कॉलोनी में ले-आउट प्लान का उल्लंघन हुआ है। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग से बिना मंजूरी लिए लेबर क्वार्टर, झुग्गियां और नर्सरी बना ली है। इसको लेकर डीटीपीई कार्यालय ने जांच के बाद आरडब्ल्यूए को नोटिस जारी किया था। आरडब्ल्यूए को निर्देश जारी किए थे कि वे खुद इस अवैध निर्माण को हटाए। ऐसा...