रामपुर, मई 31 -- पीडब्ल्यूडी द्वारा दिए गए दुकानों को ध्वस्तीकरण के आदेश के बाद नगर के व्यापारियों ने बाजार को बंद कर दी और शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करते हुए इच्छा मृत्यु की मांग की। वही व्यापारियों के धरने प्रदर्शन पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा। जिसको लेकर व्यापारियों में नाराजगी है। शुक्रवार को दुकानों के ध्वस्तीकरण के नोटिस जारी होने के बाद व्यापारियों ने सुबह से ही नगर के सभी दुकानदारों को एकत्रित कर बाजार बंद का ऐलान कर दिया गया। जिसके बाद सभी दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर नगर के तीन बत्ती चौराहे स्थित टेट लगाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और जिला अधिकारी से इच्छा मृत्यु की मांग की। धरना स्थल पर मौजूद व्यापारियों ने अपनी व्यथा बताते हुए नगर पालिका परिषद पर भी गंभीर आरोप लगाए। व्यापारियों ने अपने ऊपर दुकान टूटने के बाद आर्थिक संकट आन...