पीलीभीत, अगस्त 3 -- फर्जी दस्तावेजों पर गलत तरह से दुकानों के आवंटन के बाद जारी हुए नोटिसों पर नाराजगी जताते हुए कृषि उत्पादन आढती वेलफेयर सोसायटी ने मंडी समिति के सचिव को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष साजिद अली की अगुवाई में सौंपे गए ज्ञापन में पिछले दिनों एक किसान नेता द्वारा की गई शिकायत के जवाब भी दिए गए हैं। मंडी सचिव प्रवीण अवस्थी ने बताया कि नोटिस के बाद संगठन ने अपनी बात को रखा है। इसको जिला प्रशासन के संज्ञान में ला दिया गया है। एक पक्ष आवंटन को गलत तो दूसरा पक्ष अपनी बात कह रहा है। नोटिस के बाद जवाब का इंतजार किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...