अंबेडकर नगर, सितम्बर 17 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर जुर्माना लगा है। जलालपुर के नौ स्कूलों पर एक एक लाख का जुर्माना लगा है। एक सप्ताह में जुर्माने की राशि जमा करना है, अन्यथा भू राजस्व की तरह वसूली होगी। बीते जुलाई माह में पहले बिना मान्यता के स्कूल संचालित न करने की चेतावनी दी गई। शिक्षा विभाग का अभियान ठंडा पड़ते ही फिर बिना मान्यता के स्कूल संचालित होने लगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी के निर्देश पर हुई चेकिंग में श्रीराम लाल चिल्ड्रेन एकेडमी रूढ़ा, मदरसा नूर फातमी पब्लिक स्कूल जलालपुर, आरएल पब्लिक स्कूल कन्नूपुर, स्मार्ट कैरियर पब्लिक स्कूल जहांगीरगंज बड़ेपुर, न्यू पब्लिक स्कूल बहेरवार बड़ेपुर, डॉ एसकेएम पब्लिक स्कूल हैदराबाद, बीएलकेडी बालिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटघर मूसा को खण्ड शिक्...