गुड़गांव, सितम्बर 17 -- गुरुग्राम। नोटिस मिलने के बाद भी बकाया संपत्तिकर न भरने पर मंगलवार को गुरुग्राम नगर निगम की टीम ने जोन-1 में पांच संपत्तियों को सील कर दिया। यह कार्रवाई जोनल टैक्सेशन अधिकारी पंकज कुमार के नेतृत्व में की गई। कई बार नोटिस भेजे जाने के बाद भी इन संपत्तियों के मालिक बकाया रकम जमा नहीं करा रहे थे। सील की गई प्रॉपर्टी में से बैस्टैक साइबर पार्क, नरसिंहपुर स्थित ओवाना मुंजा पर 78 लाख रुपये से अधिक का बकाया है, जबकि एक अन्य प्रॉपर्टी पर लगभग 1.5 करोड़ रुपये का बकाया था। सबसे बड़ा बकाया कादीपुर औद्योगिक क्षेत्र की एक प्रॉपर्टी पर था, जिस पर 3.34 करोड़ रुपये का संपत्तिकर बकाया था। इसी प्रकार अब जोन-2,3 और 4 में भी यह सीलिंग अभियान चलाया जाएगा। सभी जोन में होगी कार्रवाई निगम की टैक्स टीमें सिर्फ जोन-1 तक सीमित नहीं रहेंगी। आ...