हजारीबाग, मार्च 20 -- हजारीबाग वरीय संवाददाता विधानसभा सचिवालय से जवाब नहीं मिलने से मृतक कर्मचारी के परिवार को मुआवजा नहीं मिल पा रहा है। इस संबंध में अधिवक्ता राणा राहुल प्रताप ने बताया कि सुमित कुमार जो झारखंड विधानसभा के कर्मचारी थे, के वेतन और सेवा पुस्तिका प्रमाणित करने के लिए विधानसभा सचिवालय को दो बार नोटिस भेजा गया। बावजूद इसके, विधानसभा की ओर से कोई भी अधिकारी न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए, जिससे मृतक के परिवार को उचित मुआवजा मिलने में बाधा उत्पन्न हो रही है। वादकर्ता के अधिवक्ता राणा राहुल प्रताप ने कहा कि यदि अगली तिथि 04 अप्रैल तक विधानसभा की ओर से कोई भी कर्मचारी गवाही देने या वेतन पंजिका एवं सेवा पुस्तिका प्रमाणित करने के लिए उपस्थित नहीं होता है, तो वे मुख्यमंत्री को नोटिस करने के लिए न्यायालय के समक्ष प्रार्थना पत्र दाखिल...