उरई, दिसम्बर 30 -- कालपी। पर्यटन विभाग द्वारा पातालेश्वर मन्दिर का सौन्दर्यीकरण कार्य दो माह से बन्द है। पुरातत्त्व विभाग ने निर्माण इकाई को पास मे पुरातत्व महत्व की इमारत का हवाला देकर नोटिस पकड़ा दिया है। नगर के किलाघाट के पास महाभारत कालीन शिव मन्दिर स्थित है। मान्यता है कि यहां पर पाण्डव व कौरवों के गुरू द्रोणाचार्य ने पुत्र की चाहत में शिवलिंग की स्थापना की थी लेकिन मन्दिर काफी पुराना है जिसका अपेक्षित रखरखाव भी नहीं हो पा रहा था लेकिन विधायक विनोद चतुर्वेदी की पहल के ने इसे पुरातन धार्मिक स्थलों के सौन्दर्यीकरण के लिए चलाई जा रही योजना में शामिल कर लिया था। मन्दिर के विकास के लिए शासन ने 93 करोड़ मन्जूर किए थे। जिससे यात्री भवन, शौचालय, पानी का संसाधन, सोलर लाईट सहित सौन्दर्यीकरण हेतु कई काम कराए जाने थे। इतना ही नहीं उप्र पर्यटन‌ वि...