गाज़ियाबाद, अप्रैल 21 -- गाजियाबादता। बेसिक शिक्षा विभाग के नोटिस के बाद सोमवार को कैला जनरल द्वितीय स्कूल में एक शिक्षक पहुंचे और बच्चों को पढ़ाया भी। वहीं, जिस शिक्षिका को अटैच किया गया था वह नोटिस के बाद भी स्कूल नहीं पहुंचीं। जबकि पूर्व में तैनात प्राथमिक विद्यालय नगर क्षेत्र बजरिया से भी 16 अप्रैल को ही कार्य मुक्त कर दिया गया है। दरअसल शिक्षा विभाग ने 11 अप्रैल को प्राथमिक विद्यालय कैला भट्टा जनरल-द्वितीय से प्राथमिक विद्यालय इस्लाम नगर के सहायक अध्यापक भारत भूषण और प्राथमिक विद्यालय बजरिया की सहायक अध्यापिका रीना सिंह को अटैच किया था, लेकिन स्थानीय निवासी व अभिभावकों के मुताबिक स्कूल कई दिन से बंद था। इससे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ताला लगा होने पर बच्चे रोजाना वापस लौट रहे थे। कार्यभार ग्रहण नहीं करन...