फिरोजाबाद, जून 2 -- शहर के अलावा ग्रामीण अंचलों में अवैध रूप से संचालित क्लीनिक, हॉस्पीटल, नर्सिंग होम, एक्स-रे एवं पैथोलॉजी लैब सेंटरों के खिलाफ शासन का रुख और सख्त हो गया है। सीएमओ ने इस संदर्भ में सभी चिकित्सा अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी को पत्र के माध्यम से निर्देश जारी किए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रामबदन राम ने सभी अधीनस्थ चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध रूप से संचालित हॉस्पीटल, नर्सिंग होम, एक्स-रे के अलावा पैथोलॉजी सेंटरों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई शुरू कर दें, अन्यथा अन्यथा इसके लिए संबंधित चिकित्साधिकारी जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा है कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान चलाकर अभियान चलाकर संबंधित झोलाछाप के खिलाफ नोटिस चस्पा करते हुए उनके जवाब को प...