गोरखपुर, दिसम्बर 30 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 (एसआईआर) में मंगलवार को अनंतिम मतदाता सूची तैयार हो जाएगी, जिसका प्रकाशन बुधवार को होगा। उसके बाद बीएलओ बिना मैपिंग वाले मतदाताओं को नोटिस देंगे और उनसे दस्तावेज मांगेंगे। मतदाताओं से मिलने वाले दस्तावेजों की जांच करके पात्रों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। इस नोटिस के जवाब में बिहार राज्य से आए मतदाता अपने माता-पिता के बिहार एसआईआर में दर्ज होने का संदर्भ दे सकते हैं। गोरखपुर में बिना मैपिंग वाले 3 लाख 22 हजार 468 मतदाताओं को नोटिस दिया जाएगा, क्योंकि उनकी मैपिंग 2003 की मतदाता सूची से नहीं हो सकी है। एक जुलाई 1987 से पहले जन्मतिथि वाले मतदाताओं को स्वयं के दस्तावेज देने होंगे, जबकि उसके बाद जन्म लेने वाले मतदाताओं को माता-पिता में से एक या दो...