मुजफ्फरपुर, जून 23 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले से प्रधानमंत्री आवास योजना के वैसे लाभार्थियों का नाम सूची से हटाया जाएगा, जिनका कुछ अता-पता नहीं चल पा रहा है। इन लाभार्थियों ने विभाग की ओर से जारी नोटिस का भी जवाब नहीं दिया है। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) ने ऐसे 387 लाभार्थियों की सूची तैयार की है, जिनका नाम आवास योजना के लाभार्थियों की प्रतीक्षा सूची में शामिल है। इसके अलावा एक किस्त का उठाव करने वालों की सूची में भी इनका नाम है। अब अधिकारी ऐसे लाभार्थियों का नाम न केवल सूची से काटेंगे, बल्कि उनके नाम को ब्लैक लिस्ट करते हुए राशि वसूली की प्रक्रिया भी शुरू करेंगे। डीआरडीए के अनुसार इन डिफॉल्टर लाभुकों की जानकारी आवास योजना की समीक्षा के दौरान मिली। इनमें से कुछ लाभुकों का नाम प्रतीक्षा सूची में पाया गया तो कुछ वैसे लाभुको...