पीलीभीत, फरवरी 18 -- पीटीआर में नियमों को आधार बना कर होम स्टे और रिजार्ट मालिकों को जारी किए गए नोटिस पर कारोबारी खफा हो गए हैं। सभी ने काम रुकवाए जाने का विरोध करते हुए लामबंद होकर डीएम संजय कुमार सिंह के समक्ष पेश और अपनी बात रखी। डीएम ने पूरे मामले को सुना और कारोबारियों के एक प्रतिनिधिमंडल को 21 फरवरी को बुलाया है। इको सेंसिटिव जोन के अंतर्गत दस किलोमीटर की परिधि में पक्का या अन्य कोई नया निर्माण कार्य न कराए जाने को लेकर दिशा निर्देशों का हवाला देकर पीटीआर प्रशासन ने जिला व पुलिस प्रशासन को पत्र भेज कर सहयोग मांगा था। इस पर माधोटांडा पुलिस ने आठ होम स्टे और रिर्जाट मालिकों को नोटिस जार कर दिए और काम को आनन फानन में रुकवा दिया। इस तरह की कार्यवाही से नाराज कारोबारियों ने साफ तौर पर डीएम से कहा कि एक तरफ सरकार पर्यटन को प्रोत्साहित कर...