कौशाम्बी, सितम्बर 13 -- जिले के व्यस्त सैनी-लेहदरी मार्ग के चौड़ीकरण की कवायद तेज हो गई है। शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी ने चौड़ीकरण की जद में आने वाले देवीगंज बाजार के दुकानदारों और मकान मालिकों को नोटिस दिया है। साथ ही चेतावनी दी कि तीन दिन के भीतर कब्जा खाली करें। इससे हड़कंप मचा हुआ है। सैनी-लेहदरी मार्ग पर ट्रैफिक दबाव बढ़ गया है। आए दिन हादसे भी हो रहे थे। रात-दिन वाहनों का आवागमन होता है। अब सड़क का चौड़ीकरण करने की तैयारी है। 30 करोड़ की लागत से सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। सड़क के दोनों ओर तीन-तीन मीटर चौड़ीकरण किया जाएगा। शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग की टीम ने देवीगंज बाजार के सैकड़ों दुकानदारों व मकान मालिकों को नोटिस थमा दिया है। नोटिस में बाकायदा चेतावनी दी गई है कि चौड़ीकरण की जद में जितना हिस्सा आ रहा है, उसे खाली कर दें। नोटिस मिलते ही ख...