हल्द्वानी, जून 21 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को हल्द्वानी कैंप कार्यालय में देवखड़ी और रकसिया नाले पर अतिक्रमण की रोकथाम को लेकर उच्चस्तरीय बैठक हुई। जिसमें 23 से 29 जून तक कैंप लगाकर नोटिसों को लेकर दस्तावेजों की जांच की जाएगी। उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि जिन व्यक्तियों को नोटिस जारी किए गए हैं, उन्हें अभिलेख प्रस्तुत कर अपना पक्ष रखने का अवसर दिया जाए। इस पर डीएम ने निर्देश दिए कि अभिलेखों का परीक्षण व स्थलीय निरीक्षण के बाद ही उचित निर्णय लिया जाए। वर्तमान मानसून को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में बसे लोगों को तत्काल चिह्नित कर मुनादी कराते हुए हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, नगर आयुक्...