नवादा, नवम्बर 23 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के मार्गदर्शन में तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा शिल्पी सोनी राज के निर्देशानुसार आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 दिसंबर को होगा, जिसकी सफलता को लेकर शनिवार को लाईब्रेरी हॉल, व्यवहार न्यायालय में जिले के सभी थाना अध्यक्षों व प्रभारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के सचिव धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित सभी थाना अध्यक्षों को राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए निर्गत नोटिसों के तामिला के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सचिव ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि नोटिसों का शत-प्रतिशत तामिल...