हाथरस, जनवरी 24 -- सादाबाद। तहसील परिसर स्थित उप जिलाधिकारी कार्यालय में शनिवार को एसडीएम मनीष चौधरी की अध्यक्षता में एसएआर (सार) के तहत नोटिस प्राप्त मतदाताओं की जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में मतदाता सूची से जुड़े मामलों को गंभीरता से सुना गया तथा संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए।वहीं खंड विकास कार्यालय में खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार द्वारा भी अलग से जनसुनवाई की गई, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों से आए मतदाताओं की समस्याओं का समाधान कराया गया।एसडीएम मनीष चौधरी ने बताया कि आज सादाबाद विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर सभी बूथ लेवल अधिकारी बीएलओ अपने-अपने बूथों पर मतदाताओं को मतदान प्रतिशत बढ़ाने की शपथ दिलाएंगे। साथ ही प्रत्येक बूथ पर ड्राफ्ट मतदाता सूची को सार्व...