मुंगेर, नवम्बर 15 -- मुंगेर, निज संवाददाता। जिले के तीनों विधानसभा की मतगणना शांतिपूर्ण हुई। मतगणना समाप्ति के बाद निकले नतीजे के अनुसार हजारों लोगों ने तीनों विधानसभा में मतदाताओं ने नोटा बटन पर भरोसा जताते हुए वोट दिया। मुंगेर विधानसभा से 3075 मतदाताओं ने नोटा बटन पर वोट देते हुए भरोसा जताया। यही नहीं चुनाव से एक दिन पूर्व मुंगेर सीट से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में नामांकन वापस लेकर भाजपा में शामिल होने वाले जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह को भी 1809 वोट मिले। जबकि एआईएमईएम उम्मीदवार मोनाजिर हसन को 3598 मत मिले। इसी तरह तारापुर विधानसभा में 2907 लोगों ने नोटा बटन पर भरोसा जताते हुए वोट दिया। तारापुर से जनसुराज के उम्मीदवार संतोष सिंह को 3898, निर्दलीय राकेश कुमार को 2667, सुधीर सिंह को 1574, शंभू शंकर को 1284 मत मिला। जबकि जम...