भभुआ, नवम्बर 4 -- वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में 14 प्रत्याशी थे मैदान में, सिर्फ चार प्रत्याशी ही मत पाने में नोटा से निकले थे आगे नोटा को ईवीएम से 3660 व पोस्टल बैलेट से 11 मत मिले थे पंद्रहवें नंबर वाले नोटा को 3671 यानी 2.1% मत मिले थे मत सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रयोग के लिए विकल्प बना नोटा वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में पहली बार हुआ था इस्तेमाल वर्ष 2020 के चुनाव में किसे कितने मत मिले प्रत्याशी दल मत प्रतिशत भरत बिंद राजद 47516 32.98 रिंकी रानी पांडेय भाजपा 47516 27.22 वीरेंद्र कुमार सिंह रालोसपा 37014 21.21 डॉ. प्रमोद कु. सिंह निर्दल 20639 11.83 सत्येंद्र कुमार दुबे निर्दल 1390 0.80 रामचंद्र सिंह यादव जाप 1173 0.67 नरेंद्र प्रताप सिंह निर्दल 1133 0.65 दिवाकर चौबे राजपा 1046 0.63 छठु गोंड आंपाइं 724 0.41 उज्जवल कु. चौबे निर्द...