पटना, मई 31 -- विधि विभाग ने नोटरी की नियुक्ति के लिए आवेदन करने वाले अधिवक्ताओं के साक्षात्कार का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है। विभिन्न जिलों से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले अधिवक्ताओं का साक्षात्कार 16 जून से प्रारंभ होगा। विभाग के संयुक्त सचिव सह अपर विधि परामर्शी नीतीश कुमार ने सूचना जारी कर बताया है कि कि साक्षात्कार के लिए चयनित योग्य उम्मीदवारों की विस्तृत तिथिवार सूची विभागीय वेबसाइट पर देखी जा सकती है। वेबसाइट पर योग्य और अयोग्य अभ्यर्थियों की सूची भी डाली गयी है। आवेदक तिथि के हिसाब से साक्षात्कार के लिए उपस्थित होंगे। साक्षात्कार का कार्यक्रम पटना हाईकोर्ट, संबंधित प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, डीएम और जिला बार एसोसिएशन को भी भेजा गया है। गौर हो कि विधि विभाग ने नोटरी के रूप में नियुक्ति को लेकर एक जनवरी 2025 से 30...