कानपुर, नवम्बर 8 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। नोटबंदी के नौ साल होने पर कांग्रेसियों ने शनिवार को काला दिवस मनाया। शिवाला बाजार में जुटे कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी व प्रदर्शन किया। अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि नोटबंदी का फैसला हमेशा काला दिवस के रूप में याद किया जाएगा। केवल चुनिंदा पूंजीपतियों की मदद के लिए सरकार ने यह फैसला लेकर देशवासियों को बड़े संकट में धकेल दिया था। कई की नौकरी चली गई तो बड़ी संख्या में उद्योग-धंधे बंद हो गए। हरप्रकाश अग्निहोत्री, नरेश त्रिपाठी, पदम मोहन मिश्रा, संतोष त्रिपाठी, रितेश यादव, राकेश साहू, संजय दीक्षित, आसिफ इकबाल, आनंद शुक्ला, अंजना सक्सेना आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...