चंदौली, नवम्बर 8 -- चंदौली, संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी की शनिवार को चंद्रा त्रिपाठी भवन स्थित कार्यालय पर बैठक हुई। इसमें पिछले माह हुए कार्यों की समीक्षा की गई गई। साथ ही मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) एवं स्नातक एमएलसी निर्वाचन संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि भारत सरकार की ओर से नोटबंदी का जो फैसला लिया गया। यह देश के लिए सबसे बड़ा कलंक है। नोटबंदी के गलत निर्णय से हजारों लोगों की जान चली गई। उन्होंने कहा कि भाजपा वोट चोरी करके सरकार बनाने में सफल रही है। हाल ही में राहुल गांधी ने एसआईआर के मुद्दे पर जो अपनी बातें रखी। इससे सरकार डरी और सहमी हुई है। चुनाव आयोग सरकार की कठपुतली बना हुआ है। कहा कि स्नातक एमएलसी चुनाव 2027 से पहले एक सेमीफाइनल की तरह है। इ...