पटना, जुलाई 8 -- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने आरोप लगाया है कि नोटबंदी और देशबंदी से भी घातक वोटबंदी होगा। बिहार में सरकार पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर काम कर रही है। बीएलओ द्वारा अब तक पूरे फॉर्म मतदाताओं तक बांटे भी नहीं गए हैं। सदाकत आश्रम में मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में राजेश राम ने कहा कि चुनाव आयोग कह रहा है कि 36.47 प्रतिशत मतदाताओं के पुनरीक्षण का काम पूरा हो चुका है, जबकि इंटरनेट पर अपलोड केवल 11 फीसदी का ही हुआ है। कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है। नेशनल मीडिया को-आर्डिनेटर अभय दुबे ने कहा कि आयोग अक्टूबर 2024 से छह जनवरी 2025 तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में रिवीजन की प्रक्रिया पूरी कर चुकी है। इसमें 12 लाख नए वोटर्स के नाम जोड़े गए थे और चार लाख लोगों ...