नई दिल्ली, अगस्त 14 -- सरकार गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन को आसान बनाने उन्हें ओनर के मोबाइल नंबर से भी जुड़वा रही है। इसका फायदा ये होता है कि गाड़ी से जुड़ी जरूरी जानकारी सीधे गाड़ी के ओनर तक पहुंच जाती है। साथ ही, किसी तरह की कार्रवाई के दौरान भी गाड़ी से जुड़ी डिटेल आप तक पहुंच जाती है। ऐसे में आप मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे (MoRTH) ने सभी व्हीकल ओनर्स के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है कि वो अपने रजिस्टर्ड व्हीकल का आधार प्रमाणीकरण भी करें। इसके लिए उन्हें आधार से लिंक फोन नंबर को अपडेट करना होगा। यदि आधार से जुड़ा फोन नंबर पहले से अपडेट है तब आपको इस प्रकिया को करने की जरूरत नहीं है। आधार से लिंक मोबाइल नंबर अपडेट करने की प्रकियासबसे पहले parivahan.gov.in पर जाएंयहां "Update Mobile Number via Aadhaar" को सिलेक्ट करेंअपना व्हीकल र...