मथुरा, जुलाई 19 -- एंटी करप्शन टीम द्वारा रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किए गए डीपीआरओ के रिटायर्ड चालक बिजेन्द्र सिंह को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। उसे साढ़े पांच माह पूर्व डीपीआरओ किरण चौधरी के साथ उनके घर से गिरफ्तार किया था। उन पर प्रधान से 70 हजार रुपए लेने का आरोप है। बता दें कि 4 फरवरी को एंटी करप्शन टीम ने थाना हाईवे क्षेत्र स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी से पूर्व जिला पंचायतराज अधिकारी किरण चौधरी को उनके घर से उनके रिटायर्ड चालक बिजेंद्र सिंह के साथ गिरफ्तार किया था। दोनों पर झुड़ावई के ग्राम प्रधान पप्पू से 70 हजार रुपए की रिश्वत लेने का आरोप था। इससे पंचायतीराज विभाग सहित प्रशासनिक हलकों में खलबली मच गई थी। एंटी करप्शन टीम ने दोनों को मेरठ की एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने उन्हें मेरठ जेल में न्यायायिक अभिरक्षा में ...