रिषिकेष, नवम्बर 24 -- एयरपोर्ट पर मुंबई से जौलीग्रांट आ रही इंडिगो के विमान की नोज क्षतिग्रस्त होने के मामले में सोमवार को तकनीकी टीम ने निरीक्षण किया। क्षतिग्रस्त विमान सोमवार को उड़ान नहीं भर सका। फिलहाल विमान को सुरक्षा कारणों के चलते एयरपोर्ट में ही रखा गया है। एयरपोर्ट निदेशक भूपेश नेगी ने बताया कि तकनीकी टीम हादसे की वजह जानने का प्रयास कर रही है। बर्ड हिट को लेकर भी जांच की जा रही है। तकनीकी टीम की रिपोर्ट मिलते ही दुर्घटना की स्पष्ट वजह सामने आएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...