अररिया, नवम्बर 11 -- जमुई। मंगलवार 10 नवंबर को दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला के पास i20 कार विस्फोट में 9 लोगों के मारे जाने और दो दर्जन लोगों के घायल होने पर केकेएम कॉलेज के वरीय सहायक प्राचार्य सह विश्व शांति एवं एकजुटता संगठन के सदस्य डॉ. गौरी शंकर पासवान ने दु:ख व्यक्त किया है. दिल्ली धमाके पर अपनी प्रतिक्रिया में *प्रो.पासवान* ने कहा कहा कि दिल्ली कार विस्फोट राष्ट्रीय सुरक्षा और भारत के लिए एक गंभीर चेतावनी है। कार विस्फोट से केवल दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरा देश सिहर गया है। का बीच विस्फोट महज एक घटना नहीं थी, बल्कि हमारी सुरक्षा व्यवस्था, खुफिया तंत्र और सामाजिक सतर्कता की परीक्षा थी। यह घटना साधारण घटना नहीं, बल्कि आतंकी हमले की श्रेणी में ही आता है। दिल्ली बम विस्फोट की घटना यह बताती है कि दिल्ली रेड पोर्ट जैसे अत्यंत संवेदनशील क्षे...