रुद्रपुर, जुलाई 28 -- खटीमा,संवाददाता। स्मार्ट इन्डिया मॉडल स्कूल, रामपुर में हुई सीबीएसई नॉर्थ जोन बालिका हॉकी चैम्पियनशिप 2025 में नोजगे पब्लिक स्कूल (हैप्पी मैम) की बालिका टीम ने अन्डर- 17 वर्ग में कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। रामपुर में 22 से 26 जुलाई तक चली प्रतियोगिता में 20 टीमें भाग ले रही हैं। इसमें नोजगे की टीम ने पूल की स्मार्ट इन्डिया स्कूल रामपुर, सेन्ट पॉल स्कूल, रामपुर, आर्मी पब्लिक स्कूल, रामपुर एवं प्लेटिनम वैली स्कूल, गाजियाबाद को धूल चटाकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक पर कब्जा किया। विजयी टीम में जैसमीन कौर, अंशिका बिष्ट, रिया खर्कवाल, साक्षी जोशी, प्रभकीरत कौर, नव्या सिंह, स्वाति, आराध्या वत्स, अनन्या कुशवाहा, जसनीत कौर, सिमप्रभजोत कौर, निमरत कौर, शिनाया कौर, मानसी ज...