रुद्रपुर, अप्रैल 19 -- खटीमा। जेईई मेंस फेज-2 का परिणाम घोषित हुआ। जिसमें नोजगे कॉम्पटेटिव क्लासेस के 7 होनहारों में जेईई एडवांस के लिए चयनित होकर विद्यालय एवं खटीमा क्षेत्र का नाम रोशन किया। नरल कैटेगरी में चयनित छात्रो में अरिहंत प्रताप सिंह 98.6, कार्तिक चंद 97.61, निखिल कुंवर 95.37, दीक्षा जुकरिया 94.67, शुभम खोलिया ने 94.18 पर्सेंटाइल प्राप्त किए। जिसकी कटऑफ 93.1 थी। ओबीसी कैटेगरी में गुनगुन महरा 89.38 एवं महिमा कुशवाहा ने 89.05 पर्सेंटाइल प्राप्त की। जिसकी कटऑफ 79.43 थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...