रुद्रपुर, अगस्त 1 -- खटीमा। नोजगे पब्लिक स्कूल हैप्पी की बालक ताइक्वान्डों टीम ने जीते पदक। शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुजफ्फरनगर में आयोजित सीबीएसई नॉर्थ जोन बालक ताइक्वान्डो चैंपियनशिप 2025 में नोजगे पब्लिक स्कूल हैप्पी की बालक ताइक्वांडों टीम ने प्रतिभाग किया। जिसमें सौरभ भण्डारी अन्डर 14 वर्ग में 35 से 38 किग्रा की स्पर्धा में रजत पदक जीता। वहीं तनमय वर्मा ने कांस्य पदक जीता। सौरभ भण्डारी का चयन सीबीएसई नेषनल ताइक्वान्डों प्रतियोगिता के लिये हुआ। एमडी सुरेन्द्र कौर एवं प्रधानाचार्य आरिज अल्वी ने दोनों विघार्थियों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...