रुद्रपुर, दिसम्बर 24 -- नानकमत्ता, संवाददाता। नोजगे पब्लिक स्कूल में मंगलवार को तृतीय वार्षिक समारोह 'जॉय दी विवरे-2025' हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक गोपाल सिंह राणा, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम सिंह टुरना, उमेश अग्रवाल, भास्कर सम्मल, कर्नल रवि सिन्हा (सेनि.) एवं चेयरपर्सन ट्विंकल दत्ता ने किया। विद्यालय के नर्सरी से कक्षा आठ तक के छात्र-छात्राओं ने शास्त्रीय व लोकनृत्य, देशभक्ति गीत, नाट्य प्रस्तुति और समूहगान के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने राजस्थानी नृत्य, पेड़ बचाओ-हरियाली लाओ, कुमाउनी झोड़ा और पंजाबी भंगड़ा जैसी आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। प्रधानाचार्य डॉ. नूपुर सिन्हा ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए शैक्षिक परिणाम, खेलकूद, कला, विज्ञान नवाचार, कौशल विक...