रुद्रपुर, सितम्बर 9 -- खटीमा, संवाददाता। नोजगे पब्लिक स्कूल के छात्र शौर्य गैड़ा का चयन इंडियन नेवी अग्निवीर एसएसआर में हुआ है। उन्होंने नर्सरी से इंटर तक पढ़ाई इसी विद्यालय से की। अब वे उड़ीसा के आईएनएसएस चिल्का में छह माह की बेसिक व तीन माह की तकनीकी ट्रेनिंग लेंगे। विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों व परिजनों ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस उपलब्धि पर प्रबंधक सुरेंद्र कौर हैप्पी एवं प्रधानाचार्य आरिज अल्वी ने पिता खुशाल सिंह गैड़ा, माता रजनी गैड़ा को बधाई दी। उप प्रधानाचार्य एचसी पंत, आरपी पंत, वीरेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, अभिषेक भटनागर, मो उस्मान बाबर, भूपेंद्र सौन, प्रभा ज्याला, डॉ़ अनिल शर्मा, धीरज गुप्ता, दीपेंद्र गुरुंग, दीपक गुंबर आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...