रुद्रपुर, नवम्बर 4 -- खटीमा, संवाददाता। नोजगे पब्लिक स्कूल हैप्पी और सर्राफ पब्लिक स्कूल में प्रथम सिख गुरु श्री गुरुनानक देव जी का 556वां प्रकाश पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। सर्राफ स्कूल में विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों और सिख समाज से जुड़े गणमान्य नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। शिक्षिका अमनदीप कौर खिंडा के संयोजन में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभात फेरी से हुआ। विद्यार्थियों ने भावपूर्ण कीर्तन प्रस्तुत कर गुरु नानक देव जी के उपदेशों की याद ताजा की। गुरुद्वारा कमेटी खटीमा के सचिव जगजीत सिंह मल्ली ने गुरुजी की शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए सच्चाई, समानता और सेवा के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। नोजगे स्कूल में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध निदेशक सुरिंदर कौर व प्रधानाचार्य डॉ. आरिज अल्वी ने पुष्पांजलि अर्पित कर किया। विद्...