रुडकी, नवम्बर 27 -- नोचन्दी जुमेरात पर दरगाह साबिर पाक, दरगाह इमाम साहब, किलकिलि साहब, पीर गैब अली साहब और अब्दाल साहब पर जायरीनों की भारी भीड़ उमड़ी। इस्लामी कैलेंडर के अनुसार महीने की पहली जुमेरात होने के कारण नोचन्दी का विशेष महत्व है, जिसे लेकर जायरीनों में खास उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, पंजाब, दिल्ली, सहारनपुर और हरियाणा सहित विभिन्न राज्यों से जायरीन कलियर पहुंचे। श्रद्धालुओं ने दरगाह साबिर पाक में चादर पेश कर देश में अमन-शांति और खुशहाली की दुआएं मांगी। दरगाह परिसर, बाजार क्षेत्र और पिपल चौक के आसपास दिनभर रौनक बनी रही। भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट रहा। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए दरगाह परिसर, पिपल चौक और मुख्य मार्गों पर अतिरिक्त...