सासाराम, मई 30 -- नोखा, एक संवाददाता। नोखा थाना क्षेत्र अंतर्गत कदवां पंचायत के लेवड़ा गांव की बधार में गुरुवार देर रात मां-बेटी की चाकू से गोद कर निर्मम हत्या कर दी गई। जबकि चाकू के वार से जख्मी एक युवती अस्पताल में जीवन व मौत से जूझ रही है। बताया जाता है कि लेवड़ा निवासी स्व. महावीर चौधरी की पत्नी सरस्वती कुंवर (55 वर्ष ), बेटी रूपा कुमारी (19 वर्ष) तथा एक और पुत्री के साथ उक्त गांव की बधार में मूंग के खेत में बेरहमी से पहले मारपीट की गई। बाद में तीनों को चाकू से बुरी तरह गोद कर अपराधी फरार हो गए। जिसमें मां सरस्वती कुंवर तथा बेटी रूपा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी बेटी अमृता कुमारी(15 वर्ष) अस्पताल में जीवन मौत से जूझ रही है। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती कराया है। जहां प्राथमिक उपचार के...