सासाराम, नवम्बर 20 -- नोखा, एक संवाददाता। नशा मुक्ति अभियान के तहत विभिन्न प्रकार की मुहिम चलाकर लोगों को इससे विमुख होने की कोशिश की जा रही है। लेकिन, नोखा थाने के पास ही देसी और विदेशी शराब की होम डिलेवरी धड़ल्ले से हो रही है। थाने के समीप बिखरी शराब की पाउचें और खाली बोतलें इस बात को बयां कर रही हैं। बताया जाता है कि नोखा थाना समेत ग्रामीण इलाकों में शराब की खुलेआम बिक्री हो रही है। थाने के पीछे, पश्चिम पट्टी, बस स्टैंड, बाजार समिति, स्टेशन आदि जगहों के आसपास शराब कारोबारियों का जमावड़ा शाम होते ही लगाना शुरू हो जाता है। खरीदार इन इलाकों में पहुंचकर बगैर डर व भय के शराब लेकर गंतव्य तक चले जाते हैं। बताया कि इस कार्य में संलिप्त ज्यादातर कारोबारी फोन पर ग्राहक से बात कर घर तक शराब पहुंचा देते हैं। सूत्र बताते हैं कि यह धंधा पुलिस की मिल...