अररिया, नवम्बर 16 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज विद्युत प्रमंडल कार्यालय द्वारा प्रखंड के खवासपुर पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार 18 नवंबर को एक दिवसीय कृषि कार्य से संबंधित विद्युत कैम्प का आयोजन किया जायेगा। इस एक दिवसीय शिविर में कृषि से संबंधित विद्युत आवेदनकर्ताओं की समस्या का समाधान किया जायेगा। यह जानकारी विद्युत कार्यपालक अभियंता राजेश प्रियदर्शिनी ने देते हुए बताया कि किसानों के लिए उक्त शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में आने वाले आवेदनकर्ता अपने साथ आधार कार्ड,जमीन का रसीद मोबाईल नंबर साथ लेकर पहुंचे। ताकि उनकी समस्याओं का निपटारा जल्द किया जा सके। उन्होंने खवासपुर के किसानों से उक्त शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया है। बताया कि शिविर सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...