हैदराबाद, जुलाई 15 -- हैदराबाद के नामपल्ली इलाके में एक खाली पड़े घर में मिले कंकाल की पहचान हो गई है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि वह कंकाल अमीर खान नामक शख्स का प्रतीत होता है, जिसकी 10 साल पहले मौत हो गई थी। सोमवार को एक गेंद ढूंढने गए एक व्यक्ति को वहां खाली पड़े मकान में कंकाल मिला था। इसके बाद लोगों ने उसका वीडियो बना लिया था। कंकाल पेट के बल गिरा हुआ दिख रहा था। जहां वह कंकाल मिला था, वह किचेन जैसा लग रहा था क्योंकि उसके आसपास कुछ बर्तन भी दिख रहे थे। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि नामपल्ली के खाली पड़े घर में मिला कंकाल अमीर खान का प्रतीत होता है। यह घर मुनीर खान का था, जिसके 10 बच्चे थे। उसका तीसरा बेटा अमीर इसी घर में अकेला रहता था जबकि बाकी बच्चे कहीं और चले गए थे।पुलिस के मुताबिक, वहां से नोकिया का एक मोबाइल फोन और कुछ फटे-पुरान...