नई दिल्ली, अगस्त 11 -- नई दिल्ली। दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी नोकिया स्थानीय स्तर पर और अधिक लोगों को नियुक्त करके भारत में अपने अनुसंधान एवं विकास केंद्र का विस्तार करने की योजना बना रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। नोकिया इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक तरुण छाबड़ा ने एक सरकारी कार्यक्रम में कहा कि कंपनी 30 वर्षों से भारत के लिए प्रतिबद्ध है और स्थानीय स्तर पर लोगों को कुशल बनाने तथा उन्हें नियुक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है। उन्होंने बीएसएनएल के एक कार्यक्रम में कहा, हम अपने अनुसंधान एवं विकास केंद्र में और लोगों को नियुक्त करने जा रहे हैं। लगभग 8,000 लोगों वाले अनुसंधान एवं विकास केंद्र के अलावा, भारत में हमारे पास लगभग 4,000 लोग हैं, जो वैश्विक सेवा संचालन का समर्थन कर रहे हैं।

हिं...