जमशेदपुर, नवम्बर 11 -- न्यू बारीडीह स्थित नोकलाम्मा मंदिर में भव्य दीपोत्सव आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाज के एक हजार से अधिक लोग शामिल हुए। भक्तों ने भगवान शिव का 3001 दीपों से अलंकरण कर आस्था और भक्ति का परिचय दिया। मंदिर परिसर सुबह से ही श्रद्धालुओं से भरा रहा। दीपोत्सव का शुभारंभ जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडे ने पूजा-अर्चना कर दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में पी. पापा राव, आनंद प्रसाद, धर्मपाल, बी. सूर्या राव, जय राम, रघुराम, कृपाल सिंह और जी. वेंकट राव सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे। दीपों की रोशनी से मंदिर परिसर आलोकित हो उठा और वातावरण में भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। मंदिर के पुरोहितों के मंत्रोच्चार के साथ सभी कार्यक्रम संपन्न किए गए। दीपोत्सव के बाद श्रद्धालुओं में भोग भी वितरित किया गया।

हिंदी हिन्...